Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSawan Somwar: काशी में बाबा विश्वनाथ का हुआ अद्भुत श्रृंगार, महाकालेश्वर मंदिर...

Sawan Somwar: काशी में बाबा विश्वनाथ का हुआ अद्भुत श्रृंगार, महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती

नई दिल्ली: आज सावन का चौथा सोमवार है। सोमवार सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। इस बीच काशी, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। सावन के चौथे सोमवार (Sawan Somwar) पर भोले बाबा को रुद्राक्ष की मालाओं से सजाया गया और काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।

Sawan Somwar: बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ी भीड़

सावन के चौथे सोमवार (Sawan Somwar) की शुरुआत भी मंगला आरती से हुई। इसके बाद भगवान के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। उनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार देर रात से ही भक्त कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इस बार भी आयोजन भव्य है। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चाक-चौबंद रखी है। पुलिस प्रशासन और काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। श्रद्धालु वसंता ने बताया कि वह बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बेंगलुरु से वाराणसी आई हैं। वह सावन में भगवान शिव की पूजा करती हैं। कैमूर से वाराणसी आईं कुंती देवी ने बताया कि बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन अच्छे हुए। बाबा अपने सभी भक्तों की मुरादें सुनते हैं और पूरी करते हैं।

 ये भी पढ़ेंः-Sawan Somvar: बेहद खास है सावन का चौथा सोमवार, इस शुभ मुहूर्त में करें रुद्राभिषेक, पूरी होगी मनोकामना

महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती

वहीं सावन के चौथे सोमवार के मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी भस्म आरती की शुरुआत की गई। पुजारी आशीष ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार को भव्य तरीके से भस्म आरती की गई। बाबा महाकाल को दूध, दही और घी से स्नान कराया गया और इसके बाद भगवान की पूजा की गई।

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लगातार हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। बता दें कि सावन के सभी सोमवार को बाबा अलग-अलग स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। फिलहाल पुलिस ने महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें