Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाSawan Somwar 2024: हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान प्राचीन तीर्थस्थल, श्रद्धालुओं...

Sawan Somwar 2024: हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान प्राचीन तीर्थस्थल, श्रद्धालुओं के लिए बिछी रेड कार्पेट

Sawan Somwar 2024: सावन मास का आज पहला सोमवार है, सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। भारी संख्या में लोग भोले बाबा का जलाभिषेक कर रहे है। वहीं सारे मंदिर और शिवालय बोल बम जयघोष से गुंजायमान हैं।

आज से होगी कांवड़ यात्रा की शुरुआत  

आज से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है, इसे देखते हुए भी तमाम राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गये है। वहीं हरिद्वार के दक्ष महादेव मंदिर में भक्त हाथों में पूजा की थाली लिए भोले बाबा का जलाभिषेक करने को आतुर दिखे साथ ही गंगा के किनारे कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने अपने गंतव्य की ओर बढ़ते नजर आए।

काशी विश्वनाथ में कावड़ियों की जबरदस्त भीड़ 

तो वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही कावड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। सुबह मंगल आरती के बाद काशी विश्वनाथ प्रशासन ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर मंगलमय यात्रा की कामना की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहें। बता दें, बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अहम स्थान रखने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार के दिन जलाभिषेक का बड़ा ही महत्व होता है । लिहाजा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर दूर दराज से वाराणसी पहुंचते हैं और बाबा जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं के पूर्ति करते हैं।

kashi-vishvnath

रेड कार्पेट से किया जा रहा मंदिर में प्रवेश 

सावन के सोमवार को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है श्रद्धालुओं को रेड कार्पेट से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है तो वहीं भीड़ को देखते हुए जिक जैक रेलिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं गर्मी को ध्यान में रखकर भी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए वॉटर कूलर और पंखे का इंतजाम भी किया है। इसके साथ ही स्पर्श दर्शन और VVIP दर्शन पर भी रोक लगाई गई है।

वैद्यनाथ धाम में लगी भक्तों की कतार  

देवघर में भी आज से श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है, वैद्यनाथ धाम में देर रात से ही भक्तगण जलार्पण करने के लिए लंबी कतार में लग गए है। वहीं पुलिस पूरे मेला क्षेत्र की मॉनीटरिंग भी कर रही है। बताया जा रहा है कि, आज करीब डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान भोले पर जलार्पण करेंगे।

बता दें, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम भी एक है, परंपरानुसार बिहार के सुल्तानगंज स्थित उतरवानी गंगा से जल उठाकर शिव भक्त 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करते हैं और बाबा धाम में जलार्पण करते हैं।

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सावन के पहले सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा जन सैलाब

हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे महाकालेश्वर  

सावन के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्तगण विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे। बता दें, बह तीन बजे होने वाली भस्म आरती के पट आज तड़के ढाई बजे ही खुल गए थे। श्रावण मास की वजह से आज की भस्म आरती भी विशेष रही इस आरती में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर- हर महादेव के जोरदार नारे लगाए। मान्यता है कि, जो भक्त श्रावण मास मे बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन करता है उसके सारे कष्ट दूर होकर सब प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें