Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerapur By-Election : ककरौली बवाल में 4 महिलाओं समेत 28 पर नामजद...

Meerapur By-Election : ककरौली बवाल में 4 महिलाओं समेत 28 पर नामजद FIR दर्ज

Meerapur By-Election , मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

Meerapur By-Election : पथराव में तीन पुलिसकर्मी हुए थे घायल

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अब इस मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर पुलिस ने 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत करीब 15 धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मतदान के दिन मीरापुर के ककरौली गांव में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था।

Meerapur By-Election : SHO का पिस्टल दिखाते हुए वीडियो हुआ था वायरल

ककरौली थाना प्रभारी राजीव शर्मा व पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ककरावली थाना प्रभारी राजीव शर्मा द्वारा भीड़ को शांत करने के लिए पिस्टल दिखाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

वहीं स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने मतदाताओं को मतदान केंद्र पर नहीं जाने दिया, जिस कारण विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ‘एक्स’ के नाम से पोस्ट किया और प्रशासन पर पिस्टल दिखाकर मतदाताओं को डरा धमकाकर मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ेंः- SHO का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, सपा अध्यक्ष ने वोटर्स को डराने का लगाया आरोप

28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, तभी मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरावली बस स्टैंड पर दो गुटों में वोट अपने पक्ष में कराने को लेकर मारपीट की सूचना मिली। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पथराव कर सड़क जाम करने का प्रयास किया।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से खदेड़ दिया और कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें