Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाये गये गए हैं जिसके चलते उन्हें नागपुर के किंग्ज-वे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि सरसंघचालक का स्वास्थ ठीक है, चिंता करने की कोई बात नहीं है।

संघ प्रमुख डॉ. भागवत को बीते दो दिनों से जुकाम और खासी की शिकायत थी जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद डॉ. भागवत को स्थानीय किंग्ज-वे अस्पताल में भर्ती किया गया है। कर्नाटक के बेंगलुरू में संपन्न अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा के समापन के बाद से सरसंघचालक नागपुर ही में है। वहीं बीते 06 मार्च को उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कोविशिल्ड टीके की पहली खुराक लगवाई थी।

यह भी पढ़ेंः-होम्योपैथी: चिकित्सा का सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प

संघ ने ट्वीट कर कहा, ‘आरएसएस के सरसंघसंचालक आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मौजूदा समय में उनमें कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं और एहतियाती उपाय के तौर पर और नियमित परीक्षण करने के लिए उन्हें नागपुर किंग्स-वे अस्पताल में भर्रती कराया गया है।’ बता दें कि मोहन भागवत ने सात मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने अब तक दूसरी खुराक नहीं ली है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें