धमतरी: बारिश थमने के बाद इन दिनों मौसमी सब्जी सरई बोड़ा (Sarai Boda) शहर के बाजार में बिकने के लिए पहुंच गई है। इन दिनों बाजार में इसकी कीमत 800 रुपये प्रति किलो है। यह सब्जी प्रोटीन और लवण से भरपूर है, इसलिए महंगी होने के बाद भी लोग इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं। इसे सुपर फूड भी कहा जाता है।
धमतरी शहर के अंबेडकर चौक से लेकर रुद्री रोड के फुटपाथ पर इन दिनों सिहावा चौक, गोल बाजार, इतवारी बाजार और रामबाग में मौसमी सब्जी सरई बोड़ा (Sarai Boda) बिक्री के लिए पहुंच गई है। इस सब्जी को देखते ही लोग इसे खरीदने के लिए वहां पहुंच रहे हैं, क्योंकि यह पहली मौसमी सब्जी है। बाजार में इसकी कीमत 800 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इतना महंगा होने के बावजूद भी लोग इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं, क्योंकि आजकल यह सुपरफूड हर किसी की पसंद है।
ये भी पढ़ें..Hareli 2023: 17 जुलाई को हरेली तिहार, गेड़ी व नागमथ के बिना अधूरा है त्योहार
फूटू व खेक्सी का भी इंतजार
सरई बोड़ा (Sarai Boda) बेचने वाले बसंत ध्रुव ने बताया कि वे इसे नगरी और बस्तर क्षेत्र से लाए हैं, जिसे लोग महंगा होने के बावजूद खरीद रहे हैं। सड़क किनारे इन दिनों सराय बोड़ा (Sarai Boda) की मौसमी सब्जी हर वर्ग को खरीदारी के लिए अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं, लोग फूटू, खेक्सी और अन्य मौसमी सब्जियों के जल्द बाजार में पहुंचने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फायदेमंद है सरई बोड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह सरई बोड़ा (Sarai Boda) कई गांवों से लगे जंगल में पाया जाता है। धमतरी और नगरी पहुंच मार्ग के बीच कुछ सरई जंगल हैं। यह इसी पेड़ के आसपास पैदा होता है। वनांचल के लोग इसे जंगल से निकालकर बाजार में बेचते हैं। धमतरी में सरई बोड़ा (Sarai Boda) बस्तर सहित अन्य स्थानों से बिक्री के लिए पहुंचता है। धमतरी के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीके साहू ने बताया कि सरई बोड़ा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। यह एक मशरूम की तरह है। इसमें प्रोटीन और खनिज (लवण) प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। यह साल में एक से डेढ़ महीने ही उपलब्ध होता है और इसका उत्पादन मौसम के आधार पर ही होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)