Sanjay Dutt New Car: बॉलीवुड के सूपरस्टार Sanjay Dutt ने बीते दिन अपना 65वां जन्मदिन मनाया। अभिनेता के इस खास दिन पर उनको दोस्तों , परिजनों और अपने फैंस की तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं मिलीं। संजय दत्त ने इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया। इस खास मौके पर उन्होंने खुद को एक शानदार नई रेंज रोवर कार गिफ्ट की। संजय दत्त की नई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
खुद को गिफ्ट की 4 करोड़ की कार
Sanjay Dutt ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को एक शानदार तौहफा दिया, दरअसल उन्होंने एक नई रेंज रोवर कार खरीदी जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। इस नई कार ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। काले रंग की कार बेहद स्टाइलिश लग रही थी। इस कार को संजय दत्त खुद ड्राइव कर रहे थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इन फिल्मों में नजर आये Sanjay Dutt
Sanjay Dutt के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी नई फिल्म डबल आईस्मार्ट का टीजर रिलीज हो गया है। इसके अलावा संजय जल्द ही अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्बारा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे। इसके साथ ही वो आदित्य धर की नई फिल्म में भी दिखाई देंगे। बता दें, पिछले साल संजय दत्त सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ और ‘लियो’ में नजर आए थे।