Home उत्तर प्रदेश Supplementary budget: योगी सरकार ने पेश किया बजट, इस क्षेत्र पर सबसे...

Supplementary budget: योगी सरकार ने पेश किया बजट, इस क्षेत्र पर सबसे ज्यादा फोकस

yogi-government-sureshkhanna-presented-supplementary-budget-

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के मानसून सत्र (monsoon session) के दूसरे दिन मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 12909 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट (Supplementary budget) पेश किया। इसमें 319.95 करोड़ रुपये नई योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। शेष राशि पुरानी योजनाओं पर खर्च की जाएगी। यह अनुपूरक बजट मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।

किस पर रहा फोकस

अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिए 7500 करोड़ रुपये, ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग की नई बसें खरीदने के लिए 1000 करोड़ रुपये, अमृत योजना को पूरा करने के लिए 600 करोड़ रुपये, कौशल विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपये और ग्राम पंचायत से जुड़ी योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 28.40 करोड़ रुपये (284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब के लिए), 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब के लिए 66.82 करोड़ रुपये, संस्कृति विभाग- 74.90 करोड़ रुपये, अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए 53.15 करोड़ रुपये और 2.79 करोड़ रुपये, रोजगार मिशन- 49.80 करोड़ रुपये, विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर के जीर्णोद्धार के लिए 3.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

महिलाओं और बच्चों के यौन उत्पीड़न पर सीएम योगी ने दिया जवाब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा कि इन मामलों में आरोपियों को सजा दिलाने में यूपी देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश के हर जिले में एक महिला थाना स्थापित किया गया है। 2016 से तुलना करें तो प्रदेश में यौन उत्पीड़न के मामलों में 17.5 फीसदी की कमी आई है। दुष्कर्म के मामलों में 25 फीसदी की कमी आई है। मुख्यमंत्री योगी विधान परिषद में सपा विधायक द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

‘चाचा को गच्चा’ वाले बयान पर लगे ठहाके

यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का मुद्दा छाया रहा। आज जब मुख्यमंत्री योगी ने माता प्रसाद पांडेय के नेता प्रतिपक्ष बनने और शिवपाल यादव के नेता प्रतिपक्ष न बनने पर कटाक्ष किया तो सदन में हंसी की फुहारें गूंज उठीं।

दरअसल, यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई, लेकिन चाचा को यहां भी मूर्ख बनाया गया। मुख्यमंत्री के इस बयान पर सपा सदस्य संग्राम सिंह ने नेता सदन द्वारा चाचा को मूर्ख बनाने पर आपत्ति जताई तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा संग्राम सिंह जब चाचा को कोई दिक्कत नहीं है तो आपको क्या दिक्कत है। आप शिवपाल सिंह यादव को क्यों भड़का रहे हैं। इस पर पूरा सदन जोर-जोर से हंसने लगा। इस बीच शिवपाल यादव अपनी सीट से खड़े हो गए।

यह भी पढ़ेंः-‘चाचा फिर गच्चा खा गए…’CM योगी ने ऐसे ली शिवपाल की चुटकी, ठहाकों से गूंजा सदन

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमें मूर्ख नहीं बनाया गया है। हम समाजवादी हैं। माता प्रसाद पांडेय बहुत वरिष्ठ नेता हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। शिवपाल सिंह ने सदन में बड़ी बात कही कि हम तीन साल से आपके (सत्ता पक्ष) संपर्क में थे। इसलिए आपने भी हमें मूर्ख बनाया। इसी मूर्खता के कारण लोकसभा चुनाव में आपकी यह हालत हुई है। सपा के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल का यह बयान सुनकर पूरा सदन हंस पड़ा। मुख्यमंत्री योगी भी हंसने लगे। शिवपाल ने आगे कहा कि 2027 में सपा सत्ता में होगी, तब भी आपको गच्चा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आपके उपमुख्यमंत्री आपको फिर गच्चा देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version