Home मनोरंजन ‘स्काई फोर्स’ के लिए Sara Ali Khan ने बनाई फोन से दूरी

‘स्काई फोर्स’ के लिए Sara Ali Khan ने बनाई फोन से दूरी

sara ali khan

Mumbai News : अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है। रिलीज के बाद से ही अभिनेत्री को उनकी भूमिका के लिए काफी सराहना मिल रही है। सारा ने ‘स्काई फोर्स’ के लिए खुद को तैयार करने में काफी मेहनत की।

सेट पर एकांत में स्क्रिप्ट पढ़ती थीं सारा    

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “सारा अली खान सेट पर चुपचाप बैठती थीं और अपनी स्क्रिप्ट को एकांत में पढ़ती थीं। वह सेट पर विचलित होने से बचती थीं ताकि महत्वपूर्ण सीन्स के लिए भावनात्मक रूप से स्थिर रह सकें। “उनके नजरिए ने उन्हें एक सैनिक की पत्नी की भूमिका में पूरी तरह से ढलने में मदद की। वह कड़ी मेहनत करती थीं कि अपने किरदार को बखूबी निभा सकें। वह सेट पर न तो अपना फोन इस्तेमाल करती थीं और न ही कोई और चीज जिससे उनका ध्यान भटक सके।”

वीर सैनिक की पत्नी का किरदार निभाएंगी सारा  

अपकमिंग फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक वीर सैनिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वह वीर पहाड़िया के द्वारा निभाए गए एक सैन्य अधिकारी की मजबूत, सरल और आशावादी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी Sara Ali Khan  

बता दें, इस प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार विंग कमांडर केओ आहूजा के रूप में और उनकी पत्नी के रूप में अभिनेत्री निमरत कौर नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान, वीर पहाड़िया के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: खराब प्रदर्शन पर BCCI सख्त, अब पत्नी-गर्लफ्रेंड को साथ नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा अली खान    

सारा अली के अन्य प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो ‘स्काई फोर्स’ के अलावा सारा के पास अनुराग बसु की अपकमिंग ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, अली फजल, केके मेनन, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, राहुल बोस और नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। इसके अलावा, सारा अली खान के पास आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड ड्रामा भी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version