Home मनोरंजन पति के साथ नाम जोड़ने पर संसद में क्यों भड़की जया बच्चन

पति के साथ नाम जोड़ने पर संसद में क्यों भड़की जया बच्चन

Jaya Bachchan : वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन वह वर्तमान में राज्यसभा की सदस्या हैं। फिलहाल वो एक सांसद के तौर पर भी जनता के मुद्दे संसद में उठा रही हैं। वहीं जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उपसभापति ने जया को ‘जया अमिताभ बच्चन’ के नाम से बुलाया को उनका गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई।

डिप्टी स्पीकर पर भड़की Jaya Bachchan

सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली में कोचिंग क्लास में हुए हादसे पर चर्चा हो रही थी। इसी समय उपसभापति हरिवंश ने जया बच्चन को उनके पूरे नाम जया अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ”जया बच्चन ही बोल देतीं तो काफी होता।”

jaya-bachchan

ये भी पढ़ें: जन्मदिन के मौके पर Sanjay Dutt ने खुद को दिया महंगा तौहफा, खरीदी 4 करोड़ की ये लग्जरी कार

जया ने उपसभापति को जवाब दिया 

दरअसल, जब जया ने अमिताभ बच्चन का पूरा नाम सुना तो उन्होंने उपसभापति को जवाब दिया, “नए चलन के मुताबिक महिलाओं की पहचान उनके पति के नाम से होती है। यानी हमारा कोई अस्तित्व नहीं है।” यह सुनकर उपसभापति ने भी खेल-खेल में मामले को संभाला। इसके अलावा, जया बच्चन ने दिल्ली कोचिंग घटना के बारे में एक भावुक भाषण देते हुए छात्रों की मौत को लेकर शोक जताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version