भिवानीः करनाल के सांसद संजय भाटिया कार्यकर्ताओं की बैठक लेने भिवानी पहुंचे। इस दौरान वह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा सैक्टर-13 में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पहली व दूसरी लहर में देश को नुकसान बेशक हुआ, लेकिन आज देश पूर्ण रूप से इस बीमारी से लड़ने को तैयार है। शुरुआत के समय देश मे एक भी पीपीई किट नही थी, लेकिन अब देश मे बन रही है और अब सरकार इस तरह की बीमारी से लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में बुज़ुर्ग व्यक्तियों की मौत भी हुई है, लेकिन अब ऐसा नही होगा।
किसान आंदोलन पर भी बोलते हुए सांसद भाटिया ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान चाहे तो सरकार से बातचीत करे और अगर किसी प्रकार की कमी है तो सरकार को बताए। उसका हल निकाला जाएगा। मेघालय के राज्यपाल द्वारा किसानों के बारे में लगातार उनके पक्ष में बयान देने पर भाटिया ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों उनसे मुलाकात भी की थी।
उन्होंने कहा की इस बात का जवाब वही दे सकते हैं। संजय भाटिया ने कहा कि आज जो व्यक्ति किसानों के नेता बने हुए है, उन्ही के द्वारा भाजपा के विरोध में खड़े किए हुए प्रत्यशी बुरे तरीके स्व हारे। जनता ने भाजपा पर मुहर लगाई थी। उन्होंने कहा कि अब भी प्रदेश में निकाय चुनाव आने वाले है और सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीधे चैयरमेन के चुनाव करवाने के लिए निर्णय लिया है, पहले भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब ऐसा नही होगा।
सांसद संजय भाटिया से जब भिवानी में भाजपा कार्यकर्ताओं के जिला अध्यक्ष से अंसतुष्ट होने व उन पर कई प्रकार के आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन बिल्कुल पार्टी लाइन पर चलने वाला संगठन है और इसमें अगर कोई पार्टी लाइन से हट कर कार्य करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर कोई जिमेदारी दी जाती है तो वह संगठन द्वारा दी जाती। अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह सही तरीके से इसकी शिकायत करें।
यह भी पढ़ेंः-फैंस के लिए खुशखबरी, तय डेट से एक सप्ताह पहले ही रिलीज होगी फिल्म ‘भूत पुलिस’
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश हित की बात करती है और कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी है कि बीजेपी देश हित को सर्वोपरि रखती है, यही संदेश सभी कार्यकर्ताओं को दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की विभिन्न टोलियों से उनकी बातचीत भी हुई है और सभी में उल्लास दिखा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)