Featured पंजाब

दूषित खाना खाने से बीमार पड़े 40 बच्चे, देर रात मची अफरातफरी

sangaroor Contaminated Food Sangaroor Contaminated Food: पंजाब के संगरूर में दूषित खाना खाने से मेरिटोरियस स्कूल के 40 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। इन बच्चों को संगरूर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहां बच्चों पर नजर रख रही हैं, वहीं शुक्रवार रात बच्चों द्वारा खाए गए भोजन के सैंपल लिए गए हैं।

हिरासत में ठेकेदार 

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने खाना उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में शुक्रवार रात रोजाना की तरह बच्चों ने खाना खाया। खाना खाने के कुछ घंटे बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी होने लगी। कई बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा। देर रात 18 स्कूली बच्चों को संगरूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शनिवार सुबह भी 20 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। यह भी पढ़ें-Mizoram: मतगणना की तारीख बदली, अब 3 की जगह 4 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

बच्चों ने लगया ये आरोप

बच्चों का आरोप है कि दिवाली के बाद उन्हें घटिया खाना दिया जा रहा है। इस संबंध में वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कई बार उन्हें परोसे गए खाने में कीड़े भी मिल जाते हैं। कृपाल सिंह के मुताबिक स्थिति में सुधार होने पर 14 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। इस बीच शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के निर्देश पर पुलिस ने खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि खाने के सैंपल ले लिये गये हैं। विद्यालय में ही मेडिकल टीम की नियुक्ति की गयी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)