Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal: सपा सांसद बर्क पर लटकी कुर्की की तलवार ! 15 दिन...

Sambhal: सपा सांसद बर्क पर लटकी कुर्की की तलवार ! 15 दिन में भरना होगा जुर्माना नहीं तो…

Sambhal: यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Bark) को बिजली चोरी के मामले में नोटिस भेजा गया है। संभल के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि कानून के प्रावधानों के तहत सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस भेजा गया है।

Sambhal: सपा सांसद को भेजा 1.9 करोड़ रुपये का नोटिस

हमने एफआईआर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उन्हें 1.9 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है, जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन की समय सीमा दी गई है। अगर वह हमारे आकलन से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उन्हें हमें पत्र देना होगा। उन्हें आगे अपील करने का भी अधिकार है। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा।

अगर बर्क तय समय सीमा के अंदर जुर्माना नहीं भरते हैं तो बिजली विभाग (Electricity Department) धारा 5 के तहत डीएम को पत्र लिखकर वसूली के लिए कह सकता है। इसके बाद डीएम कार्रवाई कर सकते हैं। अगर तहसीलदार को रिकवरी का आदेश मिलता है तो वह बर्क की संपत्ति जब्त कर सकते हैं। अगर रिकवरी के आदेश के बावजूद बर्क भुगतान नहीं करते हैं तो तहसीलदार उनकी संपत्ति जब्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- मोहली में बहुमंजिला इमारत गिरी, कई लोग दबे, सीएम बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज

बता दें, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Bark) के घर पर बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान जांच में अनियमितताएं पाई गई थीं। बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया है। साथ ही उनके साथियों पर विभाग के अधिकारियों को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा था कि वह सभी अधिकारियों को संभाल लेंगे। संभल के सांसद बर्क के घर की बिजली काट दी गई है। उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Sambhal: बिजली विभाग ने मारी थी घर पर छापेमारी

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Bark) के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने के लिए टीम पहुंची थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई। अनियमितता पाए जाने के बाद बिजली विभाग ने सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें