Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पर मिले बिजली चोरी के सबूत,...

Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पर मिले बिजली चोरी के सबूत, FIR दर्ज

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क (Ziaur Rehman Barq) के घर गुरुवार को बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षा बलों के साथ पहुंची। मीटर में छेड़छाड़ की आशंका के चलते छापेमारी की गई। सांसद के घर के 2 बिजली मीटर में छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। इसके लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है।

Sambhal News: सपा सांसद के घर पर मिले बिजली चोरी के सबूत

बिजली विभाग की जांच में पता चला है कि सांसद (Ziaur Rehman Barq) के घर के बिजली बिल में सालाना रीडिंग जीरो थी। छापे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सांसद के घर में एसी लगे हैं, जिसे हमने नोट कर लिया है। लेकिन, मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। इसके लिए मुझे कुछ समय चाहिए।”

वहीं, बर्क के वकील एडवोकेट कासिम जमाल ने बताया, “जांच में पता चला है कि सांसद के आवास में दो एसी लगे हैं। सांसद के आवास में 6-7 पंखे लगे मिले हैं। बाकी लाइटें हैं। एक फ्रिज लगा है। हम बिजली विभाग से न्यूनतम चार्ज दे रहे हैं। पूरे आवास में सोलर लगा है। परिवार में कुल चार सदस्य हैं। बाकी सभी बहनें शादीशुदा हैं, इसलिए वे यहां नहीं हैं।”

ये भी पढ़ेंः- Lucknow: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में बड़ा खुलासा, FIR दर्ज

भारी फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम ने बोला धावा

संभल के एएसपी श्री चंद्रा ने बताया, “बिजली विभाग की टीम यहां निरीक्षण के लिए आई थी। निरीक्षण से पहले विभाग ने सुरक्षा की मांग की, जिसके चलते हम यहां पहुंचे हैं, ताकि निरीक्षण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।” हाल ही में बिजली विभाग ने सांसद के घर से पुराना मीटर हटाया था। उसे सील करने के बाद लैब में भेजा गया था।

बता दें कि जियाउर्रहमान (Ziaur Rehman Barq) का घर 200 गज में बना है। लेकिन, उनके घर में सिर्फ 4 किलोवाट का मीटर लगा था। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने उनके घर पर लगे मीटर को बदल दिया। बिजली विभाग के 5-6 कर्मचारी मीटर बदलने के लिए सांसद के घर पहुंचे थे, साथ में सुरक्षा बल भी थे। सुरक्षा कारणों से हथियार और आंसू गैस भी साथ लेकर गए थे, ताकि अगर कोई अप्रिय स्थिति पैदा हो तो उसे नियंत्रित किया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें