Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal Masjid Survey Clash: राहुल ने बीजेपी को ठहराया दोषी, कहा- सुप्रीम...

Sambhal Masjid Survey Clash: राहुल ने बीजेपी को ठहराया दोषी, कहा- सुप्रीम कोर्ट करे हस्तक्षेप

Sambhal Masjid Survey Clash: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के संभल में मस्जिद में सर्वे कराने के प्रशासनिक आदेश के बाद हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मामले में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल ने कहा है कि प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण संभल में माहौल खराब हुआ है।

Sambhal Masjid Survey Clash: व्यक्त की संवेदना

राहुल ने कहा कि संभल में हुए हालिया विवाद पर प्रदेश सरकार का पक्षपातपूर्ण और जल्दबाजी वाला रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और गोलीबारी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रशासन द्वारा सभी पक्षों को सुने बिना और असंवेदनशील तरीके से की गई कार्रवाई ने माहौल को और बिगाड़ा और इससे कई लोगों की मौत हुई। इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार और भेदभाव पैदा कर रही है। यह उत्तर प्रदेश और देश के हित में नहीं है। उन्होंने लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत के रास्ते पर नहीं बल्कि एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।

Sambhal Masjid Survey Clash: चार की मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ। जिसमें चार युवकों की जान चल गई। हिंसा के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। संभल में एक दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आदेश के मुताबिक जिले में बाहरी लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अतिसंवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ेंः-Parliament Winter Session : हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला दिन, सदन की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित

जिले में हिंसा और पथराव के बाद हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से हथियार बरामद किए गए हैं। उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई है और पथराव की घटना में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। दो महिलाओं समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें