Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP By-Election 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से...

UP By-Election 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से तेजप्रताप को उतारा

UP Assembly By Election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में छह सीटों पर प्रत्याशियों (Samajwadi Party Candidate List ) का ऐलान कर दिया है। सपा अध्यक्ष ने छह प्रत्याशियों की सूची में अपने पीडीए (पिछड़ा-दलित, अल्पसंख्यक) के दावेदारों के चेहरों को शामिल किया है।

सपा ने अपने गढ़ तेज प्रताप यादव को उतारा

सपा ने अपने गढ़ करहल सीट से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। वहीं अयोध्या की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर से उन्होंने अपने करीबी और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है। इसी तरह कानपुर की सीसामऊ सीट पर अखिलेश यादव ने महाराजगंज जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी टिकट दिया है।

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय पार्टी बनने की आस, जम्मू-कश्मीर में अपनों ने ही सपा से किया विश्वासघात

अभी चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी

इसके अलावा प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। वहीं कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। मझवां सीट से ज्योति बिंद को टिकट देकर यूपी में उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अभी कुंदरकी, खैर, मीरापुर समेत चार और सीटों पर उपचुनाव के लिए सपा जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा करेगी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने जिन छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें दो सीटें ऐसी हैं, जहां 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। ये दो सीटें हैं फूलपुर और मझवां। गठबंधन के तहत कांग्रेस इन दोनों सीटों पर अपना दावा ठोक रही थी, लेकिन अब सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर मुकाबला दिलचस्प बता दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें