Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनSalman Khan Birthday: गैलेक्सी के बाहर दिखा सलमान खान के फैंस का...

Salman Khan Birthday: गैलेक्सी के बाहर दिखा सलमान खान के फैंस का हुजूम, वायरल हुआ वीडियो

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दबंग अभिनेता सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान के जन्मदिन को लेकर उनके चाहने वाले काफी ज्यादा उत्साहित है और उनको अपने अपने खास अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान के दोस्त और परिवार के लोगों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है। अब तक कई सेलेब्स और फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर चुके हैं। वहीं सलमान खान के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके फैंस घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे हैं और सलमान की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो इस वक्त जमकर वायरल हो रही है।

Salman Khan Birthday: सलमान ने भांजी आयत के साथ काटा केक, पूरा खान परिवार आया नजर

Salman Khan के घर के बाहर दिखा फैंस का हुजूम

इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस किस कदर बेताब नजर आ रहे हैं। सलमान के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई है। कईं शहरों से आए फैंस अपने स्टार को शुभकामनाएं देने के लिए बीते मंगलवार रात से ही उनके मुंबई स्थित आवास के बार नजर आ रहे हैं। कई फैंस सलमान के घर के बाहर बर्थडे केक लेकर पहुंचे है। हालांकि इसकी वजह से पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम भी किया है, उनके घर के बार बैरिकेड्स भी देखे जा सकते हैं। जिन्हें इसलिए लगाया गया ताकि ट्रैफिक की स्पीड में कोई बाधा ना आए। आप खुद इन तस्वीरों और वीडियोज में देख सकते हैं।

Salman Khan Birthday: इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाये सलमान सलमान, देखें पूरी लिस्ट

सेलेब्स ने दी Salman Khan को बधाई

बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सलमान को जन्मदिन की बधाई दी। जिसमें करण जौहर और बॉबी देओल का नाम शामिल हैं। करण जौहर ने इमोशनल नोट लिखकर सलमान को जन्मदिन की बधाई थी। इंस्टा पर उन्होंने फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने के लिए अभिनेता का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा करीबी दोस्त बॉबी देओल ने अभिनेता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘मामू आई लव यू।’

अगर हम बात करें सलमान खान के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। जिसमें उनकी फिल्म टाइगर 3 जैसी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें