Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलसाइना नेहवाल कोरोना संक्रमित, थाईलैंड में खेल रही थीं चैम्पियनशिप

साइना नेहवाल कोरोना संक्रमित, थाईलैंड में खेल रही थीं चैम्पियनशिप

नई दिल्लीः भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताप में क्वारनटीन करना पड़ा। बता दें कि साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड गईं थीं। जहां 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।

कोरोना महामारी के चलते लगभग 10 महीनों तक अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करने वाली थीं। सिंधु अक्टूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही थीं।

पिछले हफ्ते ही साइना ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता जाहिर की थी। दरअसल, थाईलैंड दौरे पर फिजियो और ट्रेनर्स को खिलाड़ियों से मिलने की अनुमति नहीं है और इसी को लेकर साइना ने अपनी चिंता जाहिर की थी।

यह भी पढ़ेंः-जान्हवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपकमिंग मूवी ‘गुड लक जैरी’ का पहला लुक

कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के बाद साइना ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) से समस्या को दूर करने को कहा था क्योंकि इससे खिलाड़ियों का कोर्ट पर प्रदर्शन प्रभावित हो रहा था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें