जान्हवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपकमिंग मूवी ‘गुड लक जैरी’ का पहला लुक

64

 

नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सेक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में अभिनय की काफी तारीफ की गयी थी। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई यह फिल्म पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित थी। अब जान्हवी कपूर अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गयी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘गुड लक जैरी’ का पहला लुक सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू भी हो गयी है। सोशल मीडिया में जारी किये गये लुक में जान्हवी काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने एक सलवार शूट पहना हुआ है और एक हल्की मुस्कान के साथ सड़क के किनारे चलती जा रही हैं। जान्हवी कपूर की फिल्ममेकर आनंद एल राय के साथ यह पहली फिल्म है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, 26 से अधिक बीमार

फिल्म गुड लक जैरी में जान्हवी कपूर के साथ ही दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे। जान्हवी कपूर ने फिल्मी करियर की शुरूआत 2018 में रिलीज हुई मूवी धड़क से किया था। यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर ने काम किया था। इसके बाद जान्हवी ने जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टोरिज’ में काम किया। वह जल्द ही रूही अफजाना और दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगी।