उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव : यूपी की आठ सीटों पर हुए मतदान में अव्वल रहा ये जिला

Saharanpur tops in voting

लखनऊः उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। आठ सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोट सहारनपुर की जनता ने दिए। यहां कुल 68.09 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं रामपुर सीट पर सबसे कम मतदाताओं ने ईवीएम मशीन के बटन का इस्तेमाल किया। यहां कुल 55.75 फीसदी वोटिंग हुई।

सुरक्षा पर रही कड़ी निगरानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि राज्य के पहले चरण में शुक्रवार को 08 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ। शाम 5 बजे तक जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर राज्य के 08 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान बूथों के अंदर पहुंचे मतदाताओं का मतदान जारी रहा। पीठासीन अधिकारियों ने मतदान संपन्न कराया तथा ईवीएम मशीनों व वीवीपैट को सील करने की प्रक्रिया पूरी करायी। सीलिंग के बाद सभी को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक ले जाने में करीब सात से आठ बज गये।

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह आज यूपी से राजस्थान तक करेंगे धुंआधार प्रचार

आयोग जारी करेगा आंकड़े

जिन बूथों पर वोटिंग पूरी हो गई शाम 5 बजे के बाद ईवीएम मशीनों को सील करने के बीच चुनाव आयोग की ओर से देर रात वोटिंग के आंकड़े जारी किए गए। इसमें 68.09 प्रतिशत के साथ सहारनपुर अव्वल रहा। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 58.05 फीसदी, कैराना लोकसभा सीट पर 61.17 फीसदी और बिजनौर लोकसभा सीट पर 60 फीसदी वोटिंग हुई। इसी तरह नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग का आंकड़ा 61 फीसदी और सबसे कम रामपुर लोकसभा सीट पर 55.75 फीसदी मतदान हुआ। आठ सीटों पर कुल मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग आज यानी शनिवार को जारी करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)