Sagar-Gadhakota Accident: कार की सीमेंट से भरे ट्रक से जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, 5 घायल

0
63

सागर : सनौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रक व कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। हादसे में कार में पूरा परिवार था जिन्हें गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सागर मकरोनिया अकुंर कॉलोनी निवासी प्रेमचंद्र जैन के परिवार की सुबह साढ़े सात बजे सनौधा थाने के पास चौधरी पेट्रोल पंप के सामने कुंडलपुर जाते समय दुर्घटना हो गयी. जैन परिवार अपनी इटेन कार से कुंडलपुर जा रहा था तभी चौधरी पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक की कार से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में जा घुसा, जबकि ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. कार की चपेट में आने से जैन परिवार के पांच पुरुष व महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-दिल्ली से गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर नीरज उर्फ ​​कटिया, चल रहा…

मौके पर पहुंचे पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों व डायल 100 के पायलट दिवाकर सेन, हेड कांस्टेबल रामचंद्र दुबे, कमलेश देवलिया ने घायलों को तुरंत क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। जबकि चालक कार में ही फंसा रहा, कुछ देर बाद मौके पर जेसीबी मंगवाई गई और कार के बॉडी को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। घायलों को डायल 100 और 108 एम्बुलेंस साथी ही निजी वाहन से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)