मुंबई: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में एक सरकारी बैंक से एक करोड़ 29 लाख रुपये जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित परवेज शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपित शाह से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक जनवरी 2022 में गोरेगांव पुलिस स्टेशन की टीम को एक सरकारी बैंक में धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। इस मामले की छानबीन सायबर क्राइम पुलिस के सहयोग से की गई।
ये भी पढ़ें..धान को बारिश से बचाने के लिए करें उचित प्रबंध, तिरपाल से ढकेंः जिलाधिकारी
छानबीन में पता चला कि सरकारी बैंक में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों से खाता खुलवाया था। इसके बाद मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर ओवरड्राफ्ट खाते से 1 करोड़ 29 लाख रुपये एक मृतक व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके बाद यह सारी राशि चांदीवली, मरोल, पवई में एक निजी बैंक के खाते में जमा की गई थी। आरोपित ने बाद में इस रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर किया।
पता चला कि जिस बैंक खाते में सरकारी बैंक से रकम ट्रांसफर की गई थी, उस खाताधारक की 2014 में मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित परवेज शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की जानकारी की रही है। इस मामले की जानकारी देते समय पुलिस ने बेहद गोपनीयता बनाए रखी है और गहन छानबीन कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)