Home ट्रेंडिंग Chhath Puja 2024 : खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का...

Chhath Puja 2024 : खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

Chhath Puja-kharna

Chhath Puja 2024 , पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को ‘खरना’ के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। भगवान भास्कर की भक्ति में डूबे छठ व्रतियों ने सूर्यास्त के बाद प्रसाद तैयार किया और खरना किया। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। खरना को ‘लोहरा’ भी कहते हैं।

खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत

छठ पर्व (Chhath Puja 2024 ) के दूसरे दिन व्रतियों ने पटना में गंगा नदी के तट पर जुटकर स्नान करने के बाद मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी जलाकर गुड़ और रोटी से बनी खीर तैयार कर भगवान भास्कर की पूजा की और खरना किया। सभी व्रतियों ने सुख-समृद्धि की कामना की।खरना के बाद आसपास के इलाके के लोग भी व्रतियों के घर पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। कई व्रती गंगा तट या जलाशयों के किनारे भी विधि-विधान के साथ खरना करते देखे गए।

ये भी पढ़ेंः- Greater Noida में 23 जगहों पर तैयार किए गए छठ घाट

Chhath Puja 2024: हर तरफ गूंज रहे छठी मैया के गीत

महापर्व छठ के खरना के साथ ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। हर तरफ छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं। घाटों से लेकर सड़कों, मोहल्लों को छठ के लिए सजाया गया है। रोशनी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को छठव्रती गंगा तट और जलाशयों पर पहुंचेंगे और डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो गया।

Chhath Puja 2024: छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छठ पर्व के मद्देनजर राज्य में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों में अतिरिक्त पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। विभिन्न जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना जिले में पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, औरंगाबाद जिले में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के कुल चार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य में बिहार सैन्य पुलिस बल की 35 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां प्रतिनियुक्त की गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version