Home उत्तर प्रदेश US Election 2024  : यूपी की बेटी का अमेरिका में बचा डंका,...

US Election 2024  : यूपी की बेटी का अमेरिका में बचा डंका, रिकॉर्ड मतों से दर्ज की जीत

saba-haider

US Election 2024, गाजियाबाद: ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में यूपी के गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर (Saba Haider) ने अमेरिका में नाम रोशन किया है। सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। उन्हें यह जीत ड्यूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में मिली है। वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में थीं और रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को करारी शिकस्त दी।

US Election 2024 : गजियाबाद में रहता है परिवार

सबा हैदर (Saba Haider) शिकागो के इलिनोइस जिले में रहती हैं। उन्होंने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में जीत हासिल की है। उनका एक बेटा अजीम अली और एक बेटी ऐजा अली है। उनके पति का नाम अली काजमी है, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं। परिवार गाजियाबाद में रहता है उनके पिता संजय नगर में उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं और उनकी मां परिवार में अपना स्कूल चलाती हैं। बड़े भाई का नाम अब्बास हैदर और छोटे भाई का नाम जीशान हैदर है।

ये भी पढ़ेंः- US Election Results : अमेरीका में एक बार फिर ‘डोनाल्ड ट्रंप’ सरकार

रसीसी गर्ल्स कॉलेज से की बीएससी की पढ़ाई

सबा ने इंटर होली चाइल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। वहां वह बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। उसके बाद उन्होंने एमएससी में भी गोल्ड मेडल जीता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्ड लाइफ साइंस में पीएचडी की और 2007 में शादी के बाद अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं।

US Election 2024 : रिकॉर्ड मतों से दर्ज की जीत

जानकारी के मुताबिक, वे करीब 9000 वोटों से जीती हैं। यहां 9.30 लाख मतदाता हैं। उनके कार्यक्षेत्र में नौ जिले और कस्बे आएंगे। उन्होंने पूरे देश और दुनिया में अपने परिवार, अपने देश और अपने राष्ट्र का नाम रोशन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version