Home उत्तर प्रदेश Hardoi Road Accident: हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का...

Hardoi Road Accident: हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Hardoi road accident

Hardoi Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।”

Hardoi Road Accident: पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी ने हरदोई हादसे पर दुख जताया है। पोस्ट के अनुसार, “उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है। इसमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है।”

ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाके में दहाड़े CM योगी, कहा- अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी की बारी

Hardoi Road Accident: राष्ट्रपति ने  जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर एक्स पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हरदोई जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version