Home जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir: गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच जवानों...

Jammu and Kashmir: गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच जवानों की मौत, कई घायल

vehicle-falls-into-a-deep-ditch-in-jammu-and-kashmir-five-soldiers-martyr

Jammu and Kashmir: जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई, जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल जवानों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है।

Jammu and Kashmir: अधिकारियों ने दी जानकारी

हादसा उप जिला मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई इलाके में हुआ। खाई 300 मीटर से ज्यादा गहरी बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढर इलाके के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई जवान घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया और घायल जवानों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

यह भी पढ़ेंः-बड़ी पहल! शिक्षा के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा Third Gender मॉड्यूल

Jammu and Kashmir:शुरू हुआ बचाव कार्य

बताया जा रहा है कि इस वाहन में 8 जवान सवार थे। नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट जा रहा 11 एमएलआई का सैन्य वाहन घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version