Monday, June 17, 2024
spot_img
HomeखेलIND vs ENG: Rohit Sharma के बल्ले से निकला 47वां शतक, 'हिटमैन'...

IND vs ENG: Rohit Sharma के बल्ले से निकला 47वां शतक, ‘हिटमैन’ ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

IND vs ENG, Rohit Sharma राजकोटः इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआत झटकों के बाद शानदार वापसी की। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है। राजकोट में खेले जा रहे मैच में उन्होंने 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। रविंद्र जडेजा 90 और सरफराज खान 16 बनाकर नॉटआउट हैं।

Rohit Sharma जडेजा के साथ की 152 रनों की सझेदारी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड ने पहले सेशन 33 रन पर ही तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। यशस्वी जयसवाल 10 और रजत पाटीदार 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड को अच्छी दिलाई। ऐसे में रोहित शर्मा पर बड़ा दबाव था।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup में इस खिलाड़ी के हाथ में होगी टीम इंडिया की कमान, जय शाह ने किया कंफर्म

इसके बाद रोहित शर्मा ने रवींद्र जड़ेजा ने मिलकर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। इस दौरान रोहित ने 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी हो गई है। भारत ने इस मैच में चार बदलाव किये हैं। जबकि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला।

‘हिटमैन’ ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

बता दें कि इस ये रोहित शर्मा का 11 शतक है। यह रोहित के टेस्ट करियर का 11वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 47वां शतक है। रोहित अब तक टेस्ट क्रिकेट में 11, वनडे में 31 और टी20 क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके हैं। इसी के साथ रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 11वे नंबर पर आ गए हैं।

इसी के साथ ही रोहित शर्मा इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ दिया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज और कप्तान एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। रूट के नाम 46 शतक हैं। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 79वां छक्का लगाया और धोनी के 78 छक्कों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सहवाग के नाम टेस्ट में 91 छक्के हैं। इतना ही रोहित शर्मा ज्यादा रन बनाने चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें