Rajya Sabha Election 2024, अहमदाबादः गुजरात की चार राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोविंद ढोलकिया, मयंक नायक, जसवन्त सिंह परमार शामिल हैं। गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया।
राज्यसभा संतुलन बनाने की कोशिश
फिलहाल गुजरात की 11 राज्यसभा सीटों में से दो सीटें गैर-गुजरातियों के पास गई हैं। इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हैं। दरअसल, बीजेपी ने राज्यसभा में सौराष्ट्र, उत्तर और मध्य गुजरात के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। उत्तर और मध्य गुजरात से एक लेउवा पटेल और दो ओबीसी को मौका दिया गया है।
गुजरात की चारों राज्यसभा सीटें बीजेपी के खाते में जा रही हैं। अभी तक दो सीटें बीजेपी और दो सीटें कांग्रेस के पास थीं। हालांकि संख्याबल की कमी के चलते कांग्रेस ने फॉर्म नहीं भरने का ऐलान किया है। अब विधायकों की संख्या 156 होने के कारण इन चारों सीटों पर बीजेपी के दावेदार आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। नतीजतन, ये चारों सीटें निर्विरोध रहेंगी।
ये भी पढ़ें..Himachal: हिमाचल में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, हर्ष महाजन को बनाया उम्मीदवार
नड्डा ने छात्र जीवन के दौरान ही रखा था राजनीति में कदम
बता दें कि जेपी नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। जेपी नड्डा ने छात्र जीवन के दौरान ही राजनीति में कदम रख दिया था। उन्होंने जयप्रकाश नारायण के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। वर्ष 1993 में वह पहली बार हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गये और विधानसभा में विपक्ष के नेता भी चुने गये।
1998 में वह एक बार फिर विधायक बने। साल 2010 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। 2012 में जेपी नड्डा राज्यसभा सांसद चुने गए। 2014 में जब देश में बीजेपी की सरकार आई तो जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का प्रभार दिया गया। 2019 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया और 2020 में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)