गुरुग्रामः श्री खाटू श्याम जी धाम के लिए गुरुग्राम के श्रद्धालुओं द्वारा लंबे समय से बस चलाने की मांग शनिवार को पूरी हो गई। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने इस बस को डिपो महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका की मौजूदगी में झंडी दिखाकर रवाना किया। नवीन गोयल ने इस नेक कार्य के लिए इस बस सेवा के लिए नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जगदीश सिंह, हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें..फुंके हुए कारतूस भी हैं करोड़ों के, राज्य की पुलिस कर रही है नीलामी
कोरोना महामारी के कारण इस बार को स्थगित किया गया था। शनिवार की सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु बस अड्डे पर जुटना शुरू हो गये थे। सामान्य दिनों से यहां अधिक भीड़ यात्रियों की रही। आमतौर पर रोजाना सुबह भगवान के जयकारे, खाटू श्याम जी के जयकारे मंदिरों में लगते हैं। लेकिन शनिवार को बस अड्डा परिसर श्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा। बस की रवानगी से पूर्व बस अड्डा परिसर में ही एक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवीन गोयल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम की हर जगह से कनेक्टिविटी मजबूत हो रही हे। यह हम सबका सौभागय है कि श्री श्याम बाबा की खाटू नगरी के लिए फिर से रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। अधिक से अधिक श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाएंगे। लोगों की मांग पर नवीन गोयल ने गुरुग्राम से जयपुर और अयोध्या के लिए भी बस चलाने की मांग यहां की। इसके लिए वे जल्द ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात करेंगे।
इसके साथ ही दो जनवरी से जयपुर के लिए स्पेशल वोल्वो ट्रेन चलाने की जानकारी नवीन गोयल ये जनता के बीच दी। गुरुग्राम रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका के अनुसार प्रात: 5.30 बजे चलने वाली यह बस दोपहर 12.30 बजे खाटू श्याम जी पहुंचेगी। उसी दिन दोपहर 3.30 खाटू श्याम से गुरुग्राम के लिए वापसी करेगी। गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट के बीच एक तरफ का किराया 280 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)