ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Road Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी बारातियों से भरी बस, कई गंभीर

Bus full of wedding guests

उन्नावः आगरा एक्सप्रेस-वे से जौनपुर जा रही बस पलटने से कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के जिंजौली निवासी रोहित पुत्र बलवंत सिंह गुड़गांव में काम करता है। उनकी शादी जौनपुर में तय हुई थी। शनिवार को सत्ताईस लोगों के साथ एक बारात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए जौनपुर जा रही थी। उन्नाव के बीटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 251 के पास ड्राइवर को झपकी आने से बस पलट गई।

कई लोग गंभीर

जिसके चलते दिव्यांशु पुत्र राकेश निवासी जंजौली खरसेरा, रणजीत पुत्र महावीर, ज्योति पत्नी मनोज निवासी सोनीपत, पिंकी पत्नी निज़ाम बवाना दिल्ली, जुगेंद्र पुत्र अनूप सिंह सोनीपत, रोहित पुत्र रामदीन सोनीपत, मनोज पुत्र रणधीर सिंह बहादुरगढ़, सागर पुत्र दलबीर, सोनिया पत्नी वीरेंद्र, ममता पत्नी प्रदीप जिंजौल सोनीपत, ज्योति पत्नी प्रदीप, सायले पुत्र जाबिर गुड़गांव, निशा पुत्र जगवेंद्र, राकेश अनुप सिंह, गिरीश पुत्र जागेश्वर, नीरज पुत्र जीत सिंह दिल्ली, रवींद्र पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र राकेश भिवानी व अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ेंः-VBSPU Admission 2024: सीट बची तो छात्रों को मिलेगा सीधे प्रवेश, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)