राजनीति बिहार Featured

RJD Manifesto: 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में सिलेंडर...RJD ने घोषणापत्र किए तमाम वादे

blog_image_661a2d82b9b68

RJD Manifesto for Loksabha Election 2024, पटनाः  बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसे 'परिवर्तन पत्र' (Parivartan Patra ) नाम दिया गया है। आरजेडी नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर विपक्षी दलों का गठबंधन केंद्र में भारत (INDIA) की सरकार बनाता है, तो हम देश भर में एक करोड़ नौकरियां देने का काम करेंगे। हम इस वर्ष 30 लाख रिक्त पद भी भरेंगे। तेजस्वी ने कहा कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं।

RJD Manifesto: घोषणपत्र की मुख्य बातें

बता दें कि राजद के घोषणापत्र (RJD Manifesto) में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा उन्होंने 15 अगस्त से बेरोजगारों को आजादी देने का वादा किया और कहा कि अगर केंद्र में भारतीय गठबंधन की सरकार बनी तो 500 रुपये में LPG सिलेंडर दिया जाएगा।  उन्होंने वादा किया कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। हम एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने पर भी काम करेंगे। साथ ही 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः-BJP सांसद ने चुनाव प्रचार के दौरान महिला को किया Kiss ! तस्वीरें वायरल

राजद नेता ने कहा, "सरकार बनते ही इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 100 लाख खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 𝟕𝟎 लाख नए पद सृजित किए जाएंगे। यानी कुल 10 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये की सहायता देने का काम किया जाएगा।  इसके साथ ही हमारी सरकार 10 फसलों पर MSP दिलाएगी।

तेजस्वी ने केंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार पर हमला बोला, बस अपनी बात रखनी है।' उन्होंने आगे कहा कि 10 साल में बिहार को क्या दिया? आपने अपने वादे पूरे क्यों नहीं किये? वे इन मुद्दों पर नहीं बोलते, मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दूसरी बातें करते हैं।' बिहार की जनता बहुत समझदार है। आपको बता दें कि लोकसभा में फिलहाल राजद का एक भी सांसद नहीं है। पिछले चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)