Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL Retention 2025: रसेल-श्रेयस अय्यर और स्टार्क की छुट्टी तय ! इन्हें...

IPL Retention 2025: रसेल-श्रेयस अय्यर और स्टार्क की छुट्टी तय ! इन्हें रिटेन करेंगी KKR

KKR Retention IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर इस सीजन आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क को रिटेन नहीं करने वाली है। इसके साथ ही कोलकाता ने पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर से भी नाता तोड़ने का फैसला किया है। केकेआर ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।

KKR Retention IPL 2025: रसेल-श्रेयस, स्टार्क को नहीं होगें रिटेन

रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर इस बार आंद्रे रसेल को रिटेन करने के मूड में नहीं है। रसेल लंबे समय से केकेआर के लिए खेल रहे हैं और वह हर बार टीम द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होते हैं। हालांकि इस बार टीम ने उन्हें रिलीज करने का मुश्किल फैसला लिया है।

सिर्फ रसेल ही नहीं बल्कि केकेआर पिछले सीजन में टीम की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर को भी रिटेन नहीं करेगी। केकेआर ने पिछले सीजन में 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च कर मिशेल स्टार्क को टीम से जोड़ा था। प्लेऑफ मैचों में भी स्टार्क का प्रदर्शन दमदार रहा था। हालांकि, इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ेंः- IND W vs NZ W: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 2-1 से जीत सीरीज

IPL 2025: ये 4 खिलाड़ी हैं KKR की पहली पसंद

IPL 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है उनमें रिंकू सिंह, सुनील नरेन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती नाम शामिल है। दरअसल सुनील नरेन का प्रदर्शन पिछले सीजन में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का रहा था। कैरेबियाई खिलाड़ी ने टीम के लिए तूफानी शतक भी लगाया था। वहीं रिंकू बतौर फिनिशर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) एक बार फिर वरुण की घूमती गेंदों पर भरोसा दिखाना चाहती है। इसके अलावा हर्षित राणा पिछले सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें