मुंबईः बाॅलीवुड में अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को बेहद खूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता है। करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर ने आज के ही दिन 16 अक्टूबर 2012 को कोर्ट मैरिज किया था। आज उनकी शादी को नौ साल हो गये हैं।
अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर करीना कपूर ने खास अंदाज में पति सैफ अली खान को विश किया है। करीना ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करीना और सैफ अली खान बेहद खुश नजर आ रहे है। इस खूबसूरत को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा कि एक बार की बात है जब हम ग्रीस में थे। जहां एक सूप का बाउल था और हम। इसने मेरी जिंदगी बदल दी। हैप्पी एनिवर्सरी दुनिया के सब हैंडसम आदमी को।
यह भी पढ़ें-आंदोलनकारी किसानों के टेंट में लगी आग, बाल-बाल बचे किसान
करीना कपूर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें मैरिज एनिवर्सरी की बधाईयां भी दे रहे हैं। करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आमिर खान भी दिखायी देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)