REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam) 2024 में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बोर्ड संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व अन्य केंद्रों पर वीडियोग्राफी से निगरानी रखेगा। अभ्यर्थियों को आवेदन में अधिकतम तीन माह पुराना फोटो संलग्न करना होगा। परीक्षा के समय फोटो का मिलान भी किया जाएगा।
REET Exam को लेकर तैयारियां तेज
बोर्ड को बुधवार शाम तक 29 हजार 308 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 1035 आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को दो पारियों में होने वाली REET Exam को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परीक्षा में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। बोर्ड विशेष उड़नदस्तों का भी गठन करेगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आवेदन में अपना अपडेट फोटो संलग्न करने के निर्देश दिए हैं। यह फोटो तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
REET Exam से संबंधित जानकारी ऑनलाइन हुई
परीक्षा के समय आवेदन पत्र में लगी फोटो और अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान केंद्र पर किया जाएगा। इसमें कोई अंतर पाए जाने पर बोर्ड इसकी जांच करेगा। यदि कोई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि बुधवार शाम तक लेवल वन में 15 हजार 570 और लेवल टू में 13 हजार 738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें 1035 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों लेवल पर परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र सोच-समझकर और मूल दस्तावेजों के आधार पर ही भरें। एक बार फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। सचिव शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। REET Exam से संबंधित सभी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल एक व दो के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः-RG Kar Doctor Rape-Murder Case: 50 गवाहों के बयान दर्ज, अब ऐसे होगी सुनवाई
यदि कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपये शुल्क देना होगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि 27 फरवरी को परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)