शेयर मार्केट में रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेसेक्स 67000 के पार, निफ्टी का रहा ये हाल

0
18

 

नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार ऊंचाई पर पहुंच गया है. आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इस हफ्ते के तीनों दिन शेयर बाजार ऑल टाइम हाई ओपनिंग, ऑल टाइम हाई लेवल और ऑल टाइम हाई लेवल का ट्रिपल रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा है। आज पहली बार सेंसेक्स 67,000 के पार और निफ्टी 19,800 के पार बंद होने में कामयाब रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.45 फीसदी और निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली. इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तरह हेल्थकेयर, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 0.50 फीसदी तक की मजबूती दर्ज की गई. आज ब्रॉडर मार्केट में भी खूब खरीदारी हुई, जिसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

आज बाजार में तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. आज के कारोबार के बाद बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 304.68 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका बाजार पूंजीकरण 303.08 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह आज के कारोबार से निवेशकों को करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई पर 3,537 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 2,010 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,406 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 121 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई पर आज 2,031 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 1,207 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 824 शेयर घाटा उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

यह भी पढ़ें-त्रिपुरा के सीपीआई-एम विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बीएसई सेंसेक्स आज 109.87 अंक की बढ़त के साथ ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 66,905.01 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली के दौर के बावजूद सूचकांक 376.24 अंक बढ़कर 67,171.38 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव से सूचकांक में गिरावट आयी. दोपहर 12 बजे तक यह सूचकांक ऊपरी स्तर से 465 अंक से ज्यादा गिरकर लाल निशान में 66,703.61 अंक पर पहुंच गया. लेकिन इसके बाद फिर से खरीदारी शुरू होने से इस इंडेक्स ने कुछ ही देर में रिकवरी करते हुए हरे निशान में अपनी जगह बना ली. कारोबार के आखिरी आधे घंटे में जोरदार खरीदारी के चलते इंडेक्स एक बार फिर तेजी से बढ़ा और 302.30 अंकों की बढ़त के साथ 67,097.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी ने भी आज 53.70 अंक की बढ़त के साथ हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19,802.95 अंक के स्तर पर कारोबार शुरू किया। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 102.45 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 19,851.70 पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के कारण सूचकांक भी गिरने लगा. बिकवाली के दबाव से दोपहर 12 बजे तक सूचकांक लाल निशान में गिरकर 19,727.45 अंक पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हुई तो इस इंडेक्स ने शानदार वापसी भी की. दिनभर की खरीदारी और बिकवाली के बाद निफ्टी 83.90 अंक की बढ़त के साथ 19,835.15 अंक के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

दिन के कारोबार के बाद शेयर बाजार के दिग्गज एनटीपीसी 2.78 फीसदी ऊपर, बजाज फाइनेंस 2.22 फीसदी ऊपर, इंडसइंड बैंक 2.11 फीसदी ऊपर, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.87 फीसदी ऊपर और बजाज फिनसर्व 1.59 फीसदी ऊपर टॉप 5 गेनर की लिस्ट में शामिल हो गए। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.19 फीसदी, टीसीएस 0.77 फीसदी, बजाज ऑटो 0.76 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.63 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)