शेख हसीना का दिल्ली दौरा: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

0
6
reached-delhi-to-attend-pm-modi-swearing-in-ceremony

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वह अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार शाम 9 जून को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गई हैं। इसके अलावा शेख हसीना रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगी।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

मोदी ने फोन कर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। आपको बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेताओं को न्योता दिया गया है। शेख हसीना के अलावा भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें-चुनावी नतीजों के बाद गोघाट में तनाव: पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ता घायल

चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी 

इसके अलावा विकसित भारत के राजदूत के तौर पर वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि इंडी गठबंधन के घटक दलों ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें आईं।

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बीजेपी ने 240 सीटें जीती हैं। हालांकि, 2019 के मुकाबले 63 सीटें कम हैं। तीसरे कार्यकाल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)