ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

RCB vs SRH Highlights, IPL 2024: हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रन से दी शिकस्त, खूब लड़े दिनेश कार्तिक

blog_image_661e01ef294b1

RCB vs SRH Highlights, IPL 2024: इंडियन प्रीमिर लीग (IPL 2024) के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 25 रन से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। हालांकि आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साहसिक पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं विजेता टीम हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से सर्वाधिक 102 रन बनाए।

RCB vs SRH Live Score:  ट्रैविस हेड के का तूफानी शतक

आरसीबी के घरेलू मैदान एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और ट्रैविस हेड (Travis Head ) के शतक और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रन बनाए। हैदराबाद ने आईपीएल के इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन इस मैच के कुछ ही दिन बाद उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 52 रन देकर दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः-IPL 2024: BCCI का नया नियम खिलाड़ियों के लिए बना सिर दर्द, मैच के वीडियो व फोटो पोस्ट करने पर...

जवाब में कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के बावजूद आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन ही बना पाई। सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट झटके।

IPL 2024, RCB vs SRH : कार्तिक ने खेली साहसिक पारी

कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है । इसी के साथ ही  वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। हैदराबाद की यह छह मैचों में चौथी जीत हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)