नई दिल्ली: देश में ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ते प्रचलन के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा का ऐलान करते हुए यह बात कही।
दास ने कहा कि आईएमपीएस के जरिए किसी भी खाता धारक को कहीं भी और कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं। अब इसकी सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। आरबीआई गवर्नर कहा कि रिजर्व बैंक जल्द ही अलग से इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा।
यह भी पढ़ेंः-वायुसेना दिवस: भारत के लड़ाकू विमानों ने दुनिया को दिखाई ताकत
उल्लेखनीय है कि आईएमपीएस एक तत्काल इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सर्विस है, जिसे मोबाइल फोन के जरिए किया जाता है। इसके लिए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मुफ्त सेवा है। इसके जरिए बैंक ग्राहक अपने अकाउंट से दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता है। देशभर में आप हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे कभी भी आईएमपीएस के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)