लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकतरफा मोहब्बत का खतरनाक परिणाम सामने आया है। यहां के जानकीपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्यार में नाकाम एक आशिक ने चाकू से युवती पर हमला बोल दिया। इस दौरान सिरफिरे आशिक ने कथित तौर पर युवती के चेहरे पर चाकू से कई वार किए। हमले के बाद गंभीर रुप से घायल युवती को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घटना गुरुवार शाम जानकीपुरम इलाके की है। पीड़िता बीए की छात्रा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हमलावर को नहीं जानती। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब पीड़िता अपने घर के गेट के पास खड़ी थी, तभी उस व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया था। युवक दौड़ता हुआ आया और चिल्लाया, “तुम मेरी नहीं, तो किसी की नहीं।” अगले ही मिनट युवक ने पीड़िता पर तोबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़िता दर्द के कारण रोने लगी और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गई। उसका चेहरा खून से लथपथ हो गया था।
लड़की की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन बाहर आए और उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं जानकीपुरम के थाना प्रभारी कुलदीप गौर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावर की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)