बिजनेस Featured

अब बैंक जाने की जरूरत नहीं ! जल्द ही UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश

deposit cash upi

RBI MPC Meet 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक अब आपको नगदी जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा। अब आप ज्ल्द ही UPI के जरिए नकदी जमा करने वाली मशीन में नकदी जमा कर पाएंगे।

अब UPI के लिए ATM में जमा कर सकेंगे कैश 

दरअसल, शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक की समीक्षा पेश करते हुए कहा कि कार्ड-लेस कैश निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए यूपीआई का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आरबीआई जल्द ही इन उपायों को लेकर दिशानिर्देश जारी करेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से ग्राहकों के लिए चीजें आसान हो जाएंगी और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रिया अधिक कुशल हो जाएगी। इसके अलावा PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप के जरिए यूपीआई भुगतान करने की सुविधा भी देने का प्रस्ताव है। 

RBI के इस कदम से डिजिटल माध्यमों को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों के लिए चीजें आसान हो जाएंगी और छोटी राशि के लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा मिलेगा। अगर आरबीआई यूपीआई के जरिए कैश जमा करने की सुविधा देता है तो आपको कार्ड जेब में रखने की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इससे एटीएम कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसके साथ ही अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाए तो भी उसे ब्लॉक कराने के बाद आपको कैश जमा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

PPI से UPI में इस तरह होता है भुगतान 

वर्तमान में, पीपीआई से यूपीआई भुगतान केवल पीपीआई कार्ड जारीकर्ता द्वारा प्रदान की गई वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके किया जा सकता है। डेबिट कार्ड का उपयोग मुख्य रूप से नकद जमा मशीनों में पैसे जमा करने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें..Elon Musk Net Worth: एलन मस्क से छिन गया दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, इस अरबपति ने छोड़ा पीछे

यह कैसे करेगा काम?

बता दें कि अभी तक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कैश जमा या निकासी के लिए किया जाता है, लेकिन जब यूपीआई की यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई जल्द ही एटीएम मशीनों पर यूपीआई की यह नई सुविधा जोड़ेगा। इसके बाद आप थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन से यूपीआई के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।

रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव 

गौरतलब है कि आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को  स्थिर रखने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)