Elon Musk Net Worth: दुनियाभर के सबसे अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर शख्स की गद्दी पर जमे रहे एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को तगड़ झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स ने सोमवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी। इस लिस्ट में एलन मस्क को पीछे छोड़ अमेजन कंपनी (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।
जेफ बेजोस ने Elon Musk को छोड़ा पीछे
दरअसल एलन मस्क के नेटवर्थ में 17.6 अरब डॉलर की गिरावट के बाद वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान खो दिया है। वह दूसरे नंबर पर खिसक गए। एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन का खिताब जेफ बेजोस ने छीन लिया है।
बता दें कि एलन मस्क की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन है, जबकि बेजोस की कुल संपत्ति 200.3 अरब डॉलर हो गई है। 2021 के बाद यह पहली बार है कि जब Amazon कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
एक समय एलन मस्क और जेफ बेजोस के बीच संपत्ति का अंतर 142 बिलियन डॉलर तक था, जो कि Amazon और टेस्ला के शेयरों के बीच बढ़ते अंदर की वजह से यह भी कम हो गया है। दोनों कंपनियों के शेयर टॉप 7 शेयरों में शामिल हैं, जिनका असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर भी पड़ा है। टेस्ला अपने 2021 के शिखर से लगभग 50% नीचे है।
ये भी पढ़ें..रिपोर्ट में दावा, एक दशक में दो ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा देश का खुदरा बाजार!
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट
- जेफ बेजोस- (Jeff Bezos) – 200.3 बिलियन डॉलर
- एलन मस्क (Elon Musk) -197.7 बिलियन डॉलर
- बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)-197 बिलियन डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) -179 अरब डॉलर
- बिल गेट्स (Bill Gates) -150 बिलियन डॉलर
- स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) -143 बिलियन डॉलर
- वॉरेन बफे (Warren Buffett) -133 बिलियन डॉलर
- लैरी एलिसन ( Larry Ellison) -129 बिलियन डॉलर
- लैरी पेज (Larry Page) -122 बिलियन डॉलर
- सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) -116 बिलियन डॉलर
अडानी और अंबानी की रैंकिंग
इसके अलावा भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 115 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ 1.24 अरब डॉलर बढ़ गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 18.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी से एक पायदान नीचे 12वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 19.2 अरब डॉलर बढ़ी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)