मुंबईः फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर रवीना टंडन के बचपन और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर को रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-हीरा मिल गया, लेकिन थोड़ा लेट। जूही बब्बर ये फोटो ढूंढने के लिए शुक्रिया।
चिंटू अंकल अपनी ऑटोबायोग्राफी के लिए मुझसे इस तस्वीर के बारे में पूछते रहते थे। पता नहीं कैसे मुझसे ये ऑरिजिनल तस्वीर खो गई थी। अब मिल गई है। तो ये मैं हूं जो चिंटू अंकल के साथ उनकी शादी में खड़ी हूं। काश मुझे ये तस्वीर पहले मिल गई होती। सोशल मीडिया पर फैंस इस थ्रोबैक तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःसपा नेता आजम खान के स्वास्थ्य के लिए अगले 72 घंटे…
वहीं कुछ फैंस ऋषि कपूर की इस तस्वीर को देखकर काफी भावुक भी हो गए हैं। गौरतलब है, ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था, लेकिन फैंस उनकी यादों से अब तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। वहीं अगर बात करें रवीना टंडन की तो वह जल्द ही प्रशांत नील निर्देशित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आयेंगी।