अनूपपुरः मध्यप्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संघ के बैनर तले परिवहन विभाग में तृतीय श्रेणी में कार्यरत कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था। जिसके कारण ड्राइविंग लाइसेंस सहित परमिट, फिटनेस व वाहनों से जुड़े अन्य कार्य बंद रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह अनिश्चितकालीन हड़ताल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है।
अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा आवेदकों से शासन स्तर से निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत जिला परिवहन कार्यालय को की गयी थी। जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला परिवहन कार्यालय में तैनात 15 आवेदकों व सहायक ग्रेड 3 मप्र के बयान लिए। सिंह बघेल व अन्य कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी आर।एस। चिकवा सहित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था जिसके बाद एमपी सिंह बघेल लिपिक सहायक ग्रेड 3 को निलंबित कर दिया गया था।
कलेक्टर ने बताया कि वे जिला परिवहन कार्यालय के पीछे शासकीय भवन के लिए चल रहे सीमांकन कार्य को देखने गए थे, जिसके बाद वे आश्चर्य चकित होकर जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वहां लाइसेंस बनवाने आए कुछ आवेदकों से बातचीत की गई। जिस पर आवेदकों ने सरकारी दर से अधिक राशि वसूलने की बात कही थी। जिसके लिए मेरे द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लिपिक एमपी सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-हिंसा भड़कने के बाद कई नेताओं ने छोड़ा इमरान का साथ, नई पार्टी का ऐलान
जानकारी के अनुसार मप्र परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संघ, म।प्र। वेतन विसंगति की मांग, संवर्ग समीक्षा की मांग, जिला स्तरीय प्रवर्तन अमले की मांग, यात्री बस दुर्घटनाओं के लिए आरटीओ को जिम्मेदार नहीं ठहराने, अन्य विभागीय कार्यों में आरटीओ को शामिल नहीं करने सहित परिवहन विभाग द्वारा की गई अन्य जायज मांगें। विभाग में कार्यरत लिपिक से लेकर परिवहन उप निरीक्षक के पद पर विभागीय भर्ती से संबंधित मांग की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)