Ranji Trophy: जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में ली हैट्रिक, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

0
23
उनादकट

सौराष्ट्रः 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सितारे आसमान पर है। उनादकट का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक ली। इसी के साथ ही सौराष्ट्र के कप्तान व तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट मंगलवार को रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनादकट ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र के एलीट, ग्रुप बी मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

ये भी पढ़ें..दिल्ली कंझावला केस: मृतका की सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ‘नहीं हुआ कोई दुष्कर्म

दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। ध्रुव शौरी, वैभव रावल और कप्तान यश ढुल पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। पहले ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना कोई स्कोर के तीन विकेट था। उनादकट ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी जारी रखी और अगले ओवर में जोंटी सिद्धू (4), ललित यादव (0) और विकेटकीपर-बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा (1) को आउट कर दिल्ली के केवल 10 रनों पर 07 विकेट गिरा दिये।

हालांकि इसके बाद ऋतिक शौकिन (नाबाद 68), शिवांक वशिष्ठ (38) और प्रंशु विजयरन (15) ने दिल्ली को 133 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जयदेव उनादकट ने 12 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट लिए। बता दें कि जयदेव उनादकट ने भारत की ओर से 2 टेस्ट में 3 विकेट लिए हैं। उनका फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड बेहतरीन है। वे इस मुकाबले से पहले तक 97 मैच में 23 की औसत से 356 विकेट ले चुके हैं। 41 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा।

गौरतलब है कि जयदेव उनादकट को मिली इस उपलब्धि के साथ उनका नाम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ जोड़ गया है। दरअसल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। पाठन ने यह बड़ा कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 29 फरवरी 2006 को कराची में हुए मुकाबले में किया था। उन्होंने पहले ओवर की अंतिम 3 गेंद पर 3 विकेट झटके थे। पठान ने सलमान बट, यूनिस खास और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)