Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने दादा, बोले- ‘मैं दादा बन गया,...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने दादा, बोले- ‘मैं दादा बन गया, पोता हुआ है’

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। मंगलवार को भिलाई के एक निजी अस्पताल में उनके पुत्र चैतन्य और पुत्रवधू ख्याति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह खुशखबरी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाईयां मिलने लगी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्रवधू और चैतन्य बघेल की धर्मपत्नी ख्याति बघेल को मंगलवार को सुबह प्रसव पीड़ा महसूस होने पर भिलाई के निजी अस्पताल. शास्त्री नगर स्थित बीएम शाह अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में सुबह 8 बजे के करीब भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें..बंगाल: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शुक्रवार को PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

यहां पर ख्याति बघेल ने सुबह 9:42 बजे के लगभग एक स्वस्थ बालक शिशु को जन्म दिया। महिला चिकित्सक डॉ.नम्रता भुसारी, शिशु रोग चिकित्सक भूपेंद्र, एनएसथीसिया विशेषज्ञ नीरज के सफल देखरेख में शिशु का जन्म हुआ। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं। इस खबर के फैलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार को बधाईयां देने का सिलसिला चल पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि चैतन्य बघेल और ख्याति की शादी गत वर्ष फरवरी महीने में हुई थी। दादा बनने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर से भिलाई अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से मुलाकात की। यहां भी मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें