Ranchi: नए साल पर रोशनी से जगमगाया पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

4

रांची (Ranchi): नया साल 2024 दस्तक देने वाला है और इसके भव्य स्वागत के लिए हर तरफ शोर है। साल 2023 को अलविदा कहते हुए हर कोई नई उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित है।

ज्यादातर लोग चाहते हैं कि नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से हो। रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगती है। इस बार नये साल पर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। बाबा के भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने सुविधाएं बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें-New Year 2024 Destinations: यहां मनाएं नए साल का जश्न, मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे

ये हैं सुरक्षा के इंतजाम

  • पहाड़ी मंदिर की सभी सड़कों पर अब तक 47 सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। शेष सीसीटीवी जरूरत पड़ने पर लगाए जाएंगे।
  • नए साल पर पहाड़ी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अच्छे से बाबा को जल चढ़ा सकें, इसके लिए अरघा की व्यवस्था की जायेगी। पहाड़ी मंदिर को खूबसूरत रोशनी से सजाया जाएगा।
  • 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर से एक रास्ता रहेगा. भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी।
  • नये साल में पहाड़ी मंदिर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
  • पहाड़ी मंदिर के पास मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)