Home देश Ranchi: सरकार के चार साल पूरा होने पर होगा भव्य कार्यकम, NHM...

Ranchi: सरकार के चार साल पूरा होने पर होगा भव्य कार्यकम, NHM कर्मियों की छुट्टियां रद्द

रांची (Ranchi): राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आदेश जारी कर एनएचएम कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां 30 दिसंबर तक रद्द कर दी हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के अपर परिचालन निदेशक के हस्ताक्षर से एक कार्यालय आदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 22 से 30 दिसंबर तक एनएचएम कर्मचारियों को किसी भी तरह की कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी और न ही 30 दिसंबर तक अधिकारी छुट्टी पर रहेंगे। 29 दिसंबर को हर हाल में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें-Dhanbad: धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से कई घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा

अभ्यर्थियों को वितरित किये जायेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड एनएचएम के अपर अभियान निदेशक ने कार्यालय आदेश में 30 दिसंबर तक छुट्टी नहीं देने का कारण भी बताया है। उन्होंने लिखा है कि 29 दिसंबर को वर्तमान सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे, उनका शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत विभिन्न स्वीकृत पदों पर अनुबंध के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये जायेंगे, इसलिए एनएचएम कर्मियों व अधिकारियों को 30 दिसंबर तक उपस्थित होना जरूरी है। 29 दिसंबर को उनकी उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य बताई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version