Home राजस्थान Atal Bihari Vajpayee: सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व PM...

Atal Bihari Vajpayee: सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व PM अटल का जयंती महोत्सव

जयपुरः भाजपा कार्यालय में सोमवार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार सुबह 9।30 बजे पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद और विधायक समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

अटल जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भर में बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अटल जी की कविताओं पर काव्यात्मक श्रद्धांजलि और बूथ स्तर पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

श्रद्धेय अटल की कविताओं पर काव्यात्मक श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा, हर बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम होंगे, अटल जी की जयंती का कार्यक्रम पार्टी द्वारा दिए गए 6 बूथ स्तरीय कार्यक्रमों में से एक है। इसके साथ ही नमो ऐप पर ‘विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर’ बनने का अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता स्वयं राजदूत बनेंगे और अधिक से अधिक लोगों को विकसित भारत का राजदूत बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

सुशासन की जाएगा चर्चा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच सरकारी योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन की चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही हर जिले में केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकारों की योजनाओं और उपलब्धियों तथा गरीब कल्याण से संबंधित सुशासन पर व्याख्यान होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version