Home राजस्थान Senior teacher recruitment case: फरार सभी आरोपियों को सरेंडर करने का मौका

Senior teacher recruitment case: फरार सभी आरोपियों को सरेंडर करने का मौका

senior-teacher-recruitment-case-opportunity-to-surrender

Senior teacher recruitment case: उदयपुर में पिंडवाड़ा से उदयपुर रूट पर पुलिस थाना बेकरिया के सामने सड़क पर एक बस में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर हल करते 45 लोगों को पकड़ा गया। इस मामले में अब तक एसओजी 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन इस मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को 6 फरवरी तक कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशिष्ट सेशन न्यायालय (धन शोधन निवारण अधिनियम 2002) एवं विशिष्ट न्यायाधीश (सीबीआई प्रकरण) क्रमांक 3 जयपुर महानगर प्रथम ने आरोपी सुरेश कुमार ढाका, जोगेंद्र सारण, सुरेश विश्नोई, प्रदीप खींचड़ एवं नेताराम कलबी के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है।

Senior teacher recruitment case: ATS एवं SOG ने दी जानकारी

एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ अध्यापक, द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा (वर्ष 2022) के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 24 दिसंबर 2022 को प्रथम पारी में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की गई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर उदयपुर में स्थानीय पुलिस ने उक्त विषय की परीक्षा शुरू होने से पूर्व सुबह पुलिस थाना बेकरिया के सामने रोड पर पिंडवाड़ा से उदयपुर आ रही बस में परीक्षार्थियों, डमी परीक्षार्थियों व अन्य आरोपियों से सामान्य ज्ञान व शैक्षिक मनोविज्ञान के प्रश्नपत्र की हल प्रति बरामद की।

यह भी पढ़ेंः-डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानें क्या हैं सियासी मायने

Senior teacher recruitment case: क्या-क्या हुई कार्रवाई

इस दौरान बस से 37 परीक्षार्थी, चार डमी परीक्षार्थी, पेपर लीक गिरोह के 2 सदस्य, बस मालिक व चालक सहित कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी तथा 29 जनवरी 2023 को पुनः परीक्षा आयोजित की गई। इस घटना के संबंध में पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर में दर्ज मामले में अब तक कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी दिन सुखेर स्थित हिमांशी होटल से उक्त विषय के लीक हुए प्रश्नपत्र के साथ 7 परीक्षार्थियों सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में पुलिस थाना सुखेर उदयपुर में मामला दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version