Home छत्तीसगढ़ Police Recruitment: पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, गृहमंत्री ने जारी किया ये आदेश

Police Recruitment: पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, गृहमंत्री ने जारी किया ये आदेश

showing-interest-in-police-constable-recruitment

Police Recruitment, रायपुरः राजनांदगांव में होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह आदेश जारी किया है।

Police Recruitment: कांस्टेबल के आत्महत्या के बाद लिया फैसला

गौरतलब है कि राजनांदगांव में चल रही पुलिस भर्ती पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली थी। मामला बढ़ने के बाद अब सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू से ही सवालों के घेरे में थी। भर्ती प्रक्रिया में अपात्र लोगों की भर्ती को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल कुछ कांस्टेबलों को जांच के दायरे में लाया गया था।

Police Recruitment: अभ्यर्थियों को लगा झटका

इनमें से एक कांस्टेबल ने हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सरकार ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस कांस्टेबलों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बीच भर्ती प्रक्रिया के विवादों में आने के बाद अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृहमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः-Jammu and Kashmir: प्रतिबंधित पदार्थों के साथ पांच ड्रग गिरफ्तार

सरकार के इस आदेश के बाद उन अभ्यर्थियों को झटका लगा है जो लंबे समय से कांस्टेबल बनने की तैयारी कर रहे थे। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “पुलिस भर्ती में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।” मामले की गहनता से जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version