Home उत्तर प्रदेश Varanasi Road Accident : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, बड़ा हादसा...

Varanasi Road Accident : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, बड़ा हादसा टला

varanasi-news

Varanasi News : बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंगरोड चौराहे के समीप बुधवार को तेज रफ्तार बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद असंतुलित होकर ट्रक डिवाइडर से टकरा गई। संयोग ही रहा कि हादसे में बस में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। बस चालक गुजरात निवासी अल्ताभ को भी मामूली चोट लगी। यात्रियों को दूसरे बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे का कारण धुंध और कोहरा बताया गया।

धार्मिक यात्रा पर निकली थी बस  

गुजरात के पालनपुर से 17 दिसम्बर को 50 यात्रियों को लेकर बस धार्मिक यात्रा पर निकली थी। बस पुष्कर, गया,जयपुर, मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार होते हुए अयोध्या गई। वहां बस यात्रियों को दर्शन पूजन करा कर बस वाराणसी आ रही थी। अलसुबह बस रिंगरोड चौराहा बड़ागांव पहुंची ही थी कि संदहा की तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही यात्रियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुटे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Police Recruitment: पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, गृहमंत्री ने जारी किया ये आदेश

Varanasi News : घायलों का कराया गया भर्ती 

घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भेजकर इलाज करवाया। इसके बाद दूसरी बस बुलाकर उन्हें शहर के लिए भेजा गया। बस चालक अलताफ ने बताया कि बस यात्रियों को कोई गंभीर चोट नही आई। उसे और उसके सहयोगी को चोट लगी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version